BPL List Gujarat : सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले नागरिकों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है लेकिन इसके लिए इन नागरिकों का नाम BPL Suchi / BPL List में शामिल होना चाहिए इसके लिए सरकार द्वारा गुजरात बीपीएल सूची को इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर online उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां पर अपने नाम और अपने ग्राम पंचायत के अनुसार देख पाएंगे।
यहां पर आपको BPL List Gujarat की PDF Suchi भी मिल जाएगी जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पाएंगे ताकि आप सभी इस सूची को किसी भी दुकान से प्रिंट करवा कर अपना नाम इसमें देख सकें। इस सूची को देखने के लिए यहां बताई गई पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
BPL List Gujarat – गुजरात बीपीएल सूची यहां देखें
Step-1 ses2002.guj.nic.in को ओपन करें
गुजरात बीपीएल सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ses2002.guj.nic.in पर जाना है, आपकी सुविधा के लिए हमने यहां पर आपको इसका डायरेक्ट लिंक दे दिया है ताकि आप आसानी से इस पर पहुंच सकें। – ses2002.guj.nic.in
Step-2 BPL Search पर क्लिक करें
आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहां पर आपको BPL Search के विकल्प पर क्लिक करना है और यहां पर आपके सामने दो और विकल्प दिखाई देंगे Family Id Search / Search By Village यहां पर किसी एक विकल्प का चयन करें।
Step-3 Search by Village पर क्लिक करें
अब आपको Search by Village विकल्प पर क्लिक करना है और आपके सामने BPL Suchi पेज खुल जाएगा यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
Step-4 जिला ब्लाक, गांव सिलेक्ट करें
अब यहां पर आपको अपना जिला, गांव, ब्लॉक का चयन करना है, अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और यह BPL List खुल जाएगी। यहां पर आपको सिर्फ 10 नाम ही दिखाई देंगे पूरी लिस्ट देखने के लिए, Show entries के विकल्प में All को सेलेक्ट करें।
Step-5 BPL List Download करें
अब इस BPL List Gujarat को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Print विकल्प पर क्लिक करें और यह आपके मोबाइल फोन में PDF Download हो जाएगी।
इस प्रकार आप गुजरात बीपीएल सूची को अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं साथ ही पुरानी सूची को भी यहां पर देखा जा सकता है और उसे डाउनलोड किया जा सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Gujarat BPL Suchi कैसे देखें?
Gujarat BPL List देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ses2002.guj.nic.in पर जाकर, BPL Search विकल्प में Village Wise List पर क्लिक करें। अपना जिला ब्लाक और गांव का चयन करें सबमिट बटन पर क्लिक करें सूची आपके सामने खुल जाएगी।
बीपीएल सूची में क्या लाभ मिलता है?
तमाम ऐसी योजनाएं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले नागरिकों के लिए चलाई जाती हैं वह सभी उन्हीं को दी जाती हैं जिनका नाम BPL List के अंतर्गत शामिल किया जाता है।